Page Loader
टाटा हैरियर EV की बुकिंग शुरू, जानिए क्या है इसकी खासियत 
टाटा हैरियर EV की बुकिंग देशभर में खोल दी गई है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा हैरियर EV की बुकिंग शुरू, जानिए क्या है इसकी खासियत 

Jul 02, 2025
11:56 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने हैरियर EV के सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा करने के बाद बुधवार (2 जुलाई) से बुकिंग खोल दी है। इसे कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक SUV ग्राहकों के लिए 5 वेरिएंट- एडवेंचर, एडवेंचर S, फियरलेस प्लस, एम्पॉवर्ड और एम्पॉवर्ड AWD में उपलब्ध है। टॉप-स्पेक वेरिएंट मैट-ब्लैक स्टील्थ एडिशन में उपलब्ध है। आप भी इस गाड़ी को बुक कराने का विचार कर रहे हैं तो इसकी खासियत जान लेते हैं।

एक्सटीरियर 

कैसा है गाड़ी का लुक?

एक्सटीरियर की बात करें तो हैरियर EV काफी हद तक ICE मॉडल के समान दिखती है और दोनों में समान सिल्हूट और आकार है। इसमें कनेक्टेड LED DRLs, LED हेडलाइट्स, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, फ्रंट बंपर पर सिल्वर वर्टिकल स्लैट्स और एक फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट है। साइड में एयरोडायनामिक 19-इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVMs), दरवाजों और व्हील आर्च पर रग्ड ब्लैक क्लैडिंग शामिल है, जबकि पीछे कनेक्टेड LED टेललाइट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, वाइपर और वॉशर शामिल हैं।

इंटीरियर 

इन सुविधाओं के साथ आती है हैरियर EV

टाटा हैरियर EV का इंटीरियर भी काफी हद तक ICE वर्जन जैसा ही है, जिसमें फ्रेश व्हाइट और ग्रे केबिन थीम है। गाड़ी में चमकदार लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह सैमसंग-सोर्स्ड QLED डिस्प्ले, ट्विन कप होल्डर्स, सेंटर आर्मरेस्ट, ग्रे लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट्स, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम से लैस है।

रेंज 

गाड़ी एक बार चार्ज करने पर कितनी देगी रेंज?

इलेक्ट्रिक कार 2 बैटरी पैक- 65kWh और 75kWh विकल्पों के साथ सिंगल और ड्यूल-मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप से लैस है। यह गाड़ी 538 से 627 किलोमीटर तक की रेंज देती है। गाड़ी में वाहन-टू-लोड (V2L) और व्हील-टू-व्हील (V2V) चार्जिंग सपोर्ट, ऑफ-रोड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा सहित कई ड्राइव मोड मिलते हैं। इसकी कीमत 21.49 लाख से 30.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा XEV 9e और BYD अट्‌टो-3 से है।