Page Loader
टाटा हैरियर EV का AWD वेरिएंट आया नजर, मिलेगा ड्यूल-मोटर सेटअप
टाटा हैरियर EV को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@svinod_kumar)

टाटा हैरियर EV का AWD वेरिएंट आया नजर, मिलेगा ड्यूल-मोटर सेटअप

Jun 18, 2024
05:38 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स अपनी हैरियर EV को मार्च 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी की लेह की ऊंची पहाड़ियों पर टेस्टिंग की जा रही है। पहली बार इलेक्ट्रिक SUV के ड्यूल-मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट की टेस्टिंग की जा रही है। नए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करने के लिए टाटा ने हैरियर EV के रियर सस्पेंशन में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इसके अलावा, टेस्ट म्यूल लगभग उत्पादन के लिए तैयार लग रहा था।

पावरट्रेन विकल्प 

कई पावरट्रेन विकल्प में आएगी हैरियर EV 

टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को रियर एक्सल पर लगी मोटर के साथ देखा गया है, जो साफ करता है कि यह ड्यूल-मोटर सहित कई पावरट्रेन विकल्पों में आएगी। इसके अलावा गाड़ी में स्वतंत्र रियर सस्पेंशन भी नजर आया है, जो पहले इंडिका जैसी सस्ती कारों पर पेश किया था। यह सस्पेंशन सेटअप बेहतर सवारी और हैंडलिंग प्रदान करेगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें एयरोडायनामिक 5-स्पोक व्हील और ICE मॉडल से अलग नई फ्रंट ग्रिल और बंपर मिलेगा।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी यह इलेक्ट्रिक SUV

आगामी हैरियर EV के केबिन में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स होंगी। सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी और शुरुआती कीमत लगभग 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।