LOADING...
टाटा हैरियर और सफारी के नए एडवेंचर X वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या मिला है नया 
टाटा हैरियर और सफारी के नए एडवेंचर X वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं (तस्वीर: एक्स/@samonwheel)

टाटा हैरियर और सफारी के नए एडवेंचर X वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या मिला है नया 

Aug 05, 2025
03:40 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी के एडवेंचर X रेंज लॉन्च की है। नए X-बैज वाले वेरिएंट पिछले एडवेंचर वेरिएंट की जगह लेते हैं, जो एडवेंचर प्लस और एडवेंचर प्लस A वेरिएंट में उपलब्ध थे। नए टाटा हैरियर एडवेंचर X और एडवेंचर X प्लस के साथ सफारी एडवेंचर X प्लस वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किया है, जो इन्हें बाकी SUV लाइनअप से अलग बनाता है। इसके साथ ही इन वेरिएंट्स में नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

हैरियर एडवेंचर X

इन फीचर्स से लैस है नए वेरिएंट्स 

हैरियर एडवेंचर X वेरिएंट में सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर कलर के साथ एक एक्सक्लूसिव ड्यूल-टोन ब्लैक और टैन इंटीरियर थीम और लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। फीचर्स और सेफ्टी के लिए ऑटो वाइपर्स जोड़े गए हैं, जबकि 17-इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं पहले के समान हैं। एडवेंचर X प्लस वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS सूट जैसे फीचर्स हैं।

सफारी एडवेंचर X प्लस

सफारी एडवेंचर प्लस में क्या है खास 

टाटा सफारी के एडवेंचर X प्लस में कई नए फीचर्स भी हैं, जिनमें एडवेंचर ओक इंटीरियर के साथ नया सुपरनोवा कॉपर और 18-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं। इस मॉडल में नई लाइट ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल-2 ADAS, EPB, 360-डिग्री कैमरा, ट्रेल रिस्पॉन्स मोड्स, मोनो-शिफ्टर, मेमोरी फंक्शन वाली इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मौजूद है। इसके अलावा गाड़ी में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल कंसोल, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर शामिल हैं।

कीमत 

कितनी है नए वेरिएंट्स की कीमत?

नई टाटा हैरियर और सफारी एडवेंचर X में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ उपलब्ध है। हैरियर एडवेंचर X की कीमत 18.99 लाख से 19.34 लाख रुपये के बीच है, जबकि सफारी एडवेंचर X प्लस की 19.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। ये कीमतें केवल 31 अक्टूबर, 2025 तक लागू हैं।