Page Loader
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, बचा सकते हैं हजारों रुपये 
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर इस महीने 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, बचा सकते हैं हजारों रुपये 

Apr 08, 2025
12:07 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने अपनी ICE गाड़ियों के साथ अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर छूट की घोषणा की है। इसके तहत पेट्रोल-डीजल संचालित कारों की तरह ही EVs पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी के उपभोक्ता ऑफर में ग्रीन बोनस के साथ-साथ एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस पा सकते हैं। टाटा ग्राहक लॉयल्टी बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर कितनी छूट मिल रही है।

नेक्सन EV 

नेक्सन EV पर होगी इतनी बचत 

टाटा नेक्सन EV (2024) पर 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा 30,000 रुपये का अतिरिक्त स्क्रैपेज/एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये लॉयल्टी बोनस मिलेगा। 2025 मॉडल पर 30,000 रुपये तक का अतिरिक्त स्क्रैपेज/एक्सचेंज लाभ उपलब्ध है। पंच EV (2024) पर 70,000 रुपये तक की छूट, अतिरक्त उपभोक्ता ऑफर 20,000 रुपये, अतिरिक्त स्क्रैपेज/एक्सचेंज छूट 30,000 रुपये है, जबकि 2025 मॉडल पर 40,000 रुपये की उपभोक्ता छूट और 10,000 रुपये का अतिरिक्त स्क्रैपेज/एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

कर्व EV

कर्व EV पर भी इस महीने होगी बचत  

टियागो EV (2024) पर 85,000 रुपये की उपभोक्ता छूट, 15,000 रुपये का अतिरिक्त उपभोक्ता बोनस और 30,000 रुपये तक का स्क्रैपेज/एक्सचेंज ऑफर है। 2025 मॉडल पर 40,000 रुपये की उपभोक्ता छूट और 10,000 रुपये का अतिरिक्त स्क्रैपेज/एक्सचेंज बोनस मिलेगा। टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन (2024) 70,000 रुपये की छूट के साथ 50,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस और 30,000 रुपये के अतिरिक्त स्क्रैपेज/एक्सचेंज छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि 2025 मॉडल पर 30,000 रुपये की स्क्रैपेज/एक्सचेंज छूट दी जाएगी।