टाटा इलेक्ट्रिक कारों पर मिलेगी 2 लाख रुपये तक की छूट, किस मॉडल पर कितनी?
टाटा मोटर्स सितंबर में अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर शानदार छूट पाने का मौका दे रही है। इसके तहत आप इस महीने टाटा नेक्सन EV के टॉप-स्पेक एम्पावर्ड+ LR वेरिएंट पर 1.8 लाख रुपये तक की बचत कर सकते है। एंट्री-लेवल क्रिएटिव+ MR वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट 1-1.2 लाख रुपये के बीच फायदा मिलेगा। 2023 मॉडल पर 25,000 रुपये की अतिरिक्त नकद छूट मिलेगी। इसकी कीमत 14.49-19.49 लाख रुपये के बीच है।
2023 मॉडल पर मिलेगी अतिरिक्त छूट
टाटा की सबसे किफायती EV टियागो के XT लॉन्ग-रेंज (LR) वेरिएंट पर 50,000 रुपये का लाभ मिलेगा। दूसरी तरफ गाड़ी के उच्च-स्पेक LR वेरिएंट पर 25,000 रुपये से 40,000 रुपये तक की छूट मिलती है, जबकि मीडियम-रेंज (MR) वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। नेक्सन EV की तरह इसके 2023 मॉडल पर 15,000 रुपये की अतिरिक्त बचत शामिल है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये के बीच है।
पंच EV पर मिलेगी इतनी छूट
कार निर्माता पंच EV के 7.2kW फास्ट चार्जर के साथ एम्पावर्ड वेरिएंट और 3.3kW चार्जर के साथ सभी लॉन्ग रेंज वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसके अलावा टाटा पंच EV के अन्य वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दिया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 10.99 लाख से 15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में सिट्रॉन eC3 से मुकाबला करती है।