
टाटा ने पंच EV के AC फास्ट चार्जिंग वेरिएंट किए बंद, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स को पिछले महीने इलेक्ट्रिक कार बिक्री में सालाना 21 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा है।
इससे निपटने के लिए कार निर्माता अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को ग्राहकों की खरीदारी के दौरान स्पष्टता के लिए सुव्यवस्थित कर रही है।
इसी को लेकर उसने पंच EV के सभी AC फास्ट चार्जिंग (ACFC) वेरिएंट बंद कर दिए हैं। बाजार की प्रतिक्रिया की विस्तृत समीक्षा के आधार पर कार निर्माता ने यह निर्णय लिया है।
वेरिएंट्स
ये 6 वेरिएंट्स किए बंद
टाटा देश में किसी मॉडल के लिए सबसे ज्यादा वेरिएंट पेश करती है। उसका मानना है कि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा विकल्प दिए जाने चाहिए।
इससे खरीदारों के बीच वेरिएंट का चुनाव करते समय भ्रम की स्थिति पैदा होती है।
इस समस्या को दूर करने के लिए पंच EV के 6 वेरिएंट- एडवेंचर LR ACFC, एडवेंचर S LR ACFC, एम्पावर्ड LR ACFC, एम्पावर्ड S LR ACFC, एम्पावर्ड+ LR ACFC और एम्पावर्ड+ S LR ACFC को बंद कर दिए।
चार्जिंग
ACFC वेरिएंट चार्जिंग में कितना लेते हैं समय?
इन वेरिएंट्स में 7.2kW फास्ट चार्जर की सुविधा दी गई है। इनकी कीमत उसी ट्रिम लेवल के नॉन-ACFC वेरिएंट की तुलना में लगभग 50,000 रुपये अधिक थी।
लॉन्ग रेंज वर्जन के लिए यह 7.2kW AC फास्ट चार्जर चार्जिंग समय को घटाकर केवल 5 घंटे कर देता है, जबकि नॉन-ACFC वर्जन में इसके लिए 13.5 घंटे लगते हैं।
डीलरशिप के पास ACFC वेरिएंट का मौजूदा स्टॉक खत्म होने तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।