टाटा कर्व में मिलेगी बड़ी सनरूफ, पहली बार ऊपरी हिस्से की दिखी झलक
टाटा मोटर्स की आगामी कर्व SUV-कूपे को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार गाड़ी का ऊपरी हिस्सा नजर आया है। तस्वीरों में बड़े आकार की पैनोरमिक सनरूफ दिखाई दी है। इसके अलावा टाटा कर्व की ढलान वाली छत इसे दूसरी कॉम्पैक्ट SUVs से अलग करती है। एक्सटीरियर में नेक्सन, पंच, हैरियर और सफारी के स्टाइलिंग संकेत मिलते हैं। गाड़ी को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और आगामी सिट्रॉन बेसाल्ट को टक्कर देगी।
ऐसा होगा कर्व का डिजाइन
कर्व में LED DRLs नेक्सन EV से उधार लिए हैं, जबकि हेडलैंप हाउसिंग, एयर डैम के साथ ग्रिल हैरियर और सफारी से मिलती-जुलती हैं। इनके अलावा फ्लश डोर हैंडल, मजबूत व्हील आर्च, 18-इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील और पियानो ब्लैक क्लैडिंग शामिल हैं। लेटेस्ट कार को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर के साथ उतारा जाएगा। इसका 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नेक्सन EV जैसा और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ICE नेक्सन के समान और माउंटेड कंट्रोल के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील हैरियर जैसा होगा।
लेवल-2 ADAS सुइट के साथ आएगी कर्व
आगामी कर्व के सेंटर कंसोल में गियर सिलेक्टर और ड्राइव मोड डायल के अलावा 360-डिग्री कैमरा और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS सुइट के साथ आएगी। इलेक्ट्रिक वर्जन में लगभग 500 किलाेमीटर की रेंज वाली बैटरी मिलेगी, जबकि ICE मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है। कर्व EV की शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये के आस-पास और ICE मॉडल की 11 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) होने उम्मीद है।