टाटा कर्व का वेटिंग पीरियड 2 महीने पर पहुंचा, जानिए कर्व EV का कितना बढ़ा
टाटा मोटर्स की कर्व का वेटिंग पीरियड सामने आया है। इसकी अभी बुकिंग कराने पर डिलीवरी के लिए 2 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। डीलर्स के मुताबिकि, टर्बो-पेट्रोल MT (120hp) और डीजल MT की प्रतीक्षा अवधि 4 सप्ताह है, जबकि एंट्री-लेवल स्मार्ट वेरिएंट के लिए 8 सप्ताह तक इंतजार करना पडेगा। दूसरी तरफ टर्बो-पेट्रोल (120hp) DCT और टर्बो-पेट्रोल (125hp) मैनुअल वेरिएंट के लिए 6 सप्ताह है, जबकि टर्बो-पेट्रोल (125hp) और डीजल के ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 8 सप्ताह है।
कर्व की शुरुआती कीमत: 9.99 लाख रुपये
टाटा की इस मिडसाइज SUV को आकर्षक डिजाइन में 2 सितंबर को लॉन्च किया गया था, जिसमें कई सेगमेंट फीचर्स की पेशकश की गई है। यह कूपे स्टाइल की छत के साथ आती है, जिसमें फ्लश डोर-हैंडल, कनेक्टेड LED DRL पट्टी के नीचे हेडलाइट्स और वेलकम फंक्शन वाली LED लाइट बार उपलब्ध है। टाटा कर्व के केबिन में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ की सुविधाएं मिलती हैं। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है।
कर्व EV के वेटिंग पीरियड में आई गिरावट
कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन का वेटिंग पीरियड पिछले महीने की तुलना में कम हो गया है। सभी वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि 2 महीने से घटकर एक महीने हो गई है। कर्व EV को 123kW की मोटर (167hp) के साथ 45kWh और 55kWh 2 बैटरी विकल्पों में उतारा है, जो सिंगल चार्ज में क्रमश: 585 और 502 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17.49 लाख से 21.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।