टाटा कर्व के इंटीरियर की मिली स्पष्ट झलक, जानिए क्या फीचर मिलेंगे
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी कर्व SUV-कूपे इस साल त्योहारी सीजन में लॉन्च हो सकती है। इस कॉम्पैक्ट SUV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
पहली बार कर्व के प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल के इंटीरियर की सबसे स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें टाटा कर्व का डैशबोर्ड टाटा नेक्सन के समान दिखता है, लेकिन केबिन थीम अलग दिखाई देती है।
इसके अलावा स्लीक सेंट्रल AC वेंट के ऊपर स्थित फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ एक समान लेआउट भी मिलता है।
फीचर
इन फीचर्स के साथ आएगी यह SUV
टाटा कर्व के केबिन में स्टीयरिंग व्हील एक 4-स्पोक यूनिट है, जिसमें चमकदार टाटा लोगो है। इसे नई टाटा हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स से लिया गया है।
यह SUV नेक्सन के समान ड्राइव मोड सिलेक्टर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्टर के साथ आएगी।
इसके अलावा 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, ESC और ADAS जैसी सुविधाएं होंगी।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे कर्व के पावरट्रेन विकल्प
कर्व को नए 1.2-लीटर T-GDi (टर्बो-पेट्रोल) इंजन के साथ आएगी, जो 125PS की पावर और 225Nm का टॉर्क पैदा करेगा।
दूसरा विकल्प टाटा नेक्सन का 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन उधार लेगी, जो 115PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा से मुकाबला करेगी।