टाटा कर्व EV जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
टाटा मोटर्स अपनी कर्व SUV-कूपे को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता की ओर से गाड़ी के जारी किए गए टीजर से इसी के संकेत मिलते हैं। पहले कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा, इसके बाद यह पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आएगी। कंपनी ने टीजर में इसके डिजाइन की झलक दिखाई है, जो नई नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसी लगती है। इसमें फ्लश फिटेड दरवाजे के हैंडल, नई हेडलैंप और फॉग लैंप हाउसिंग मिलेगी।
ऐसे होंगे कर्व के फीचर
टाटा कर्व में स्पोर्टी लुक देती एक ढलान वाली छत, 18-इंच के चौकोर व्हील आर्च, फूल की पंखुड़ी जैसे डिजाइन में मल्टी स्पोक व्हील और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा है। इसके अलावा वर्टीकल लगी हेडलैंप, नए LED टेल लैंप, एक शार्क फिन एंटीना और रूफ रेल्स शामिल होंगी। केबिन में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, AC के लिए टच कंट्रोल, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल, सामने वेंटीलेटेड सीट्स और नया गियर लीवर होगा।
500 किलाेमीटर के आस-पास होगी गाड़ी की रेंज
कर्व बड़ी पैनोरमिक ग्लास छत और 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और ऑटोमैटि इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ एक ADAS तकनीक से भी लैस होगी। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की विशिष्टताओं का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इसमें 500 किलोमीटर रेंज वाली बैटरी मिलेगी। कर्व EV की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह आगामी हुंडई क्रेटा EV और मारुति eVX के साथ MG ZS EV को टक्कर देगी।