
टाटा कर्व EV में मिलेगी ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, टीजर से हुई पुष्टि
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स 7 अगस्त को अपनी कर्व EV SUV-कूपे से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कार निर्माता आए दिन टीजर जारी कर गाड़ी के बारे में खुलासा कर रही है।
अब सामने आए नए टीजर में टाटा कर्व EV में पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलने की पुष्टि कर दी है।
तस्वीरों से पता चलता है कि यह ड्यूल-पैन यूनिट के रूप में आएगी और इंटीरियर सेक्शन के दोनों ओर एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा भी होगी।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी कर्व EV
आगामी इलेक्ट्रिक कर्व के टीजर में 4-स्पोक ड्यूल-टोन स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम भी नजर आई है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में AC फंक्शन के लिए टच कंट्रोल, क्रोम डोर हैंडल और एक ऑटो-डिमिंग IRVM का फीचर शामिल किया है।
साथ ही ऑल-LED लाइटिंग, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, स्लोपिंग रूफलाइन, LED लाइट बार, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं होंगी।
बैटरी पैक
2 बैटरी विकल्पों में आएगी कर्व EV
कर्व EV को 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ उतारा जा सकता है, जिसमें छोटा बैटरी पैक नेक्सन EV के समान 40.5kWh हो सकता है।
इसके अलावा दूसरा विकल्प सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 55kWh बैटरी के रूप में मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसकी कीमत 18 लाख से 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
ट्विटर पोस्ट
टीजर में देखें कर्व EV के फीचर
It's a mood — with a view.
— TATA.ev (@Tataev) July 29, 2024
Every hour will be your golden hour, with panoramic sunroof and mood lighting in #TATACurvv & #TATACURVVev.
It's shaped to stun; it's #ShapedForYou.
Available in petrol, diesel & electric.#SUVCoupe #TATAev #MoveWithMeaning #TataMotors pic.twitter.com/M1CI3454Vw