टाटा कर्व की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए कब तक लागू है विशेष शुरुआती कीमत
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई कर्व के ICE मॉडल की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू कर दी है। इस गाड़ी को 2 सितंबर को विशेष शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसका फायदा केवल 31 अक्टूबर तक कराई गई बुकिंग पर ही लागू है। ATLAS आर्किटेक्चर पर बनी टाटा कर्व को 8 वेरिएंट- स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ S, क्रिएटिव, क्रिएटिव S, क्रिएटिव+ S, एक्म्पलिश्ड S और एक्म्पलिश्ड+ A में पेश किया गया है।
सबसे हटकर है कर्व का लुक
टाटा कर्व की स्टाइलिंग कंपनी की नई 'डिजिटल' डिजाइन भाषा पर आधारित है। इसके सिल्हूट से पतली छत का पता चलता है, जो कूप स्पोर्ट्स कार की बॉडीस्टाइल की नकल करती है। साथ ही फ्लश डोर-हैंडल, कनेक्टेड LED DRL पट्टी के नीचे हेडलाइट्स और वैलकम फंक्शन वाली LED लाइट बार दी गई है। लेटेस्ट कार के केबिन में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम और ऑटो-डिमिंग IRVM की सुविधाएं मिलती हैं।
इतनी है कर्व की विशेष शुरुआती कीमत
कर्व 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ पेश की गई है, जिसमें 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, हाइपरियन GDi टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर काइरोटेक डीजल इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCA का विकल्प दिया है। DCA गियरबॉक्स पैडल शिफ्टर्स और मल्टी-मोड रीजेन के साथ आता है। इसे 6 रंगों- गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और ओपेरा ब्लू में से चुन सकते हैं और शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।