टाटा कर्व ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम
टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों लॉन्च की गई कर्व के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा कर दिया है। पेट्रोल और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत मैनुअल मॉडल्स की तुलना में 2.5 लाख रुपये महंगे हैं। इस गाड़ी को 8 वेरिएंट- स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ S, क्रिएटिव, क्रिएटिव S, क्रिएटिव+ S, एक्म्पलिश्ड S और एक्म्पलिश्ड+ A में पेश किया गया है। यह सिट्रॉन बेसाल्ट के अलावा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी मिडसाइज SUVs से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं से लैस है कर्व
कूपे-SUV लुक में आने वाली नई टाटा कर्व का डिजाइन इसके इलेक्ट्रिक वर्जन से मिलता-जुलता है, लेकिन नई फ्रंट ग्रिल और नए एयर डैम के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील इसे उससे अलग बनाते हैं। लेटेस्ट कार में फ्लश डोर-हैंडल, कनेक्टेड LED DRL पट्टी के नीचे हेडलाइट्स और वैलकम फंक्शन वाली LED लाइट बार दी है। इसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो-डिमिंग IRVM की सुविधाएं मिलती हैं।
12.5 से 19 लाख रुपये के बीच है कीमत
कर्व में 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल हाइपीरियन, 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर कायरोटेक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। इसके पेट्रोल DCT मॉडल कीमत 12.5 लाख से शुरू होकर 19 लाख रुपये तक जाती है, जबकि डीजल DCT की 14 से 19 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ मैनुअल वेरिएंट्स को 9.99 लाख से 17.69 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है।