
टाटा कर्व और कर्व EV डार्क एडिशन लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपनी ICE कर्व और कर्व EV के डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। कार निर्माता के अन्य डार्क एडिशन की तरह दोनों SUV-कूपे मॉडल में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों पर ऑल-ब्लैक थीम दी गई है।
यह एडिशन टाटा कर्व के टॉप-स्पेक वेरिएंट एक्म्प्लिश्ड S और एक्म्प्लिश्ड+ A और कर्व EV के एम्पॉवर्ड+ A में उपलब्ध हैं।
दोनों गाड़ियों के डार्क एडिशन में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं गाड़ियों में क्या बदलाव किया है।
बदलाव
डार्क एडिशन में अंदर-बाहर क्या किया है बदलाव?
डिजाइन के लिहाज से दोनों डार्क एडिशन कर्व के स्पोर्टी रुख में एक बोल्ड टच जोड़ते हैं। इनमें ब्लैक-आउट बंपर, डार्क बैज और ड्यूल-टोन 18-इंच अलॉय व्हील के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर है।
इनकी अलग पहचान के लिए फ्रंट फेंडर पर "#डार्क" बैज, पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप और छत पर स्पॉइलर स्पोर्टी एलिमेंट जोड़ते हैं।
केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हेडरेस्ट पर 'डार्क' बैजिंग, पियानो ब्लैक एलिमेंट्स के साथ ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस है डार्क एडिशन
कर्व डार्क और कर्व EV डार्क में वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर दिया है।
इसके साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट-रो सीट्स, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक और 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर हैं।
कीमत
कितनी है दोनों डार्क एडिशन की कीमत?
कर्व डार्क एडिशन में 1.2-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल (125PS/225Nm) या 1.5-लीटर डीजल इंजन (118PS/260Nm) का विकल्प मिलता है।
दोनों इंजन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
कर्व EV डार्क एडिशन बड़ा 55kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जिसे सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (167PS/215Nm) के साथ जोड़ा गया है, जो 502 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
कर्व डार्क की कीमत 16.49-19.52 लाख रुपये के बीच है, जबकि कर्व EV डार्क की 22.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।