टाटा कर्व में मिलेगी ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट की सुरक्षा सुविधा, टेस्टिंग में आया नजर
कार निर्माता टाटा मोटर्स की आगामी कर्व EV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आए एक वीडियो में इसे टाटा हैरियर और सफारी के समान ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट की सुविधा से लैस देखा गया है। यह फीचर एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट के साथ काम करेगा। इस SUV-कूपे के उत्पादन के निकट मॉडल को फरवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और यह नेक्सन EV से ऊपर होगी।
ऐसा है कर्व का डिजाइन
टाटा कर्व के सामने का डिजाइन टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के समान दिखता है। हालांकि, साइड प्रोफाइल और पिछले हिस्से में कुछ बदलाव किए हैं। साइड से कूप जैसी प्रोफाइल है, इसलिए पिछला हिस्सा नीचे की ओर झुका हुआ है। साथ ही पीछे की तरफ, नई LED टेल लैंप होंगी। इसके अलावा, लेटेस्ट कार के केबिन में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चमकदार टाटा लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-आधारित HVAC कंट्रोल की सुविधा मिलेगी।
पहले आएगा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन
कर्व के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,308mm, चौड़ाई 1,810mm और ऊंचाई 1,630mm होगी। साथ ही 422-लीटर का बूट स्पेस और 2,560mm का व्हीलबेस होगा। कर्व का पहले इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी, इसके बाद ICE मॉडल दस्तक देगा। इलेक्ट्रिक कर्व में 500 किलाेमीटर की रेंज देने वाली बैटरी मिलेगी, जबकि ICE मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इनकी कीमत क्रमश: 15 लाख रुपये और 10.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।