Page Loader
जल्द लॉन्च होगी टाटा की सबसे सस्ती माइक्रो SUV, जानें क्या हो सकती है कीमत

जल्द लॉन्च होगी टाटा की सबसे सस्ती माइक्रो SUV, जानें क्या हो सकती है कीमत

May 29, 2021
11:15 am

क्या है खबर?

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी सबसे सस्ती नई माइक्रो SUV HBX को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था और तब से इसकी लगातार टेस्टिंग हो रही है। गौरतलब है कि कंपनी ने बीते साल इस माइक्रो SUV के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था, जहां इसे HBX कोडनेम दिया गया था।

लुक

फुली स्पोर्टी लुक बनाता है इसे शानदार

जहां तक लुक की बात है प्रोडक्शन वर्जन में अभी तक इसकी पूरी झलक देखने को नहीं मिली है, लेकिन इसकी ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग इसे स्पोर्टी लुक देती है। फ्रंट डिजाइन को काफी हद तक टाटा हैरियर की तरह ही बनाया गया है। फिलहाल इसमें अलॉय व्हील्स के साथ प्रोडक्शन-स्पेक लाइटिंग सिस्टम शामिल है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप और स्लीक LED डे टाइम रनिंग लाइट्स भी दिए गए हैं। साथ ही ग्रिल के उपर की तरफ DRL दिया गया है।

एक्सटिरीयर

कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह होगा प्रोडक्शन वर्जन

इसका प्रोडक्शन वर्जन काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही होगा। इसकी लंबाई 3,840mm, चौड़ाई 1822mm और उंचाई 1635mm हो सकती है। साथ ही इसमें 2450mm का व्हीलबेस दिया गया है। कार के ऊपरी फ्रंट ग्रिल और DRL को ऊपर की तरफ रखा गया है और इसमे क्रोम लाइनिंग है, जबकि निचली ग्रिल में जाली पर उल्टा ट्राई-एरो डिजाइन है। इसके साथ ही SUV के बंपर में फॉग लैंप और चौड़े एयर-इनटेक भी दिए गए हैं।

इंजन

तीन सिलिंडर वाला नेचुरल एस्पायर्ड इंजन बनाता है इसे खास

टाटा की इस माइक्रो SUV में 1.2-लीटर की क्षमता वाले तीन सिलिंडर वाला नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है, जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इससे पहले कंपनी ने टिआगो और अल्ट्रॉज में इसी तरह का इंजन इस्तेमाल किया है। उम्मीद है कि कंपनी इसे 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतार सकती है, जो कि 100bhp की पावर जेनरेट करता है।

इंटीरियर

फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ मिलेगा मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील

एक्सटीरियर की तरह इसकी इंटीरियर भी काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी ही है। इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, एम्बीएंट लाइटिंग, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमे ब्लैक फैब्रिक सीट्स और हरमन के शानदार ऑडियो सिस्टम लगाए गये हैं।

जानकारी

क्या हो सकती है कीमत?

लॉन्चिंग से पहले टाटा HBX की कीमत बाता पाना मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ यह टाटा की सबसे सस्ती माइक्रो SUV हो सकती है। दिवाली तक इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।