टाटा टियागो से लेकर सफारी पर मिल रही छूट, जानिए कितनी होगी बचत
क्या है खबर?
साल 2024 गुजरने के बाद कार निर्माता कंपनियां बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए इस महीने अपनी गाड़ियों पर छूट दे रही है।
टाटा मोटर्स भी इस महीने अपने 2024 और 2025 मॉडल्स पर 85,000 रुपये तक की आकर्षक छूट दे रही है।
इस छूट ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस शामिल हैं, जो क्षेत्र, डीलरशिप और मॉडल के आधार पर अलग-अलग है।
आइये जानते हैं टाटा की किस गाड़ी पर कितनी छूट है।
#1
इन गाड़ियों पर मिलेगी 25,000 रुपये तक की छूट
इस महीने टाटा टियागो के XE, XM और XT (O) वेरिएंट पर 10,000 रुपये की छूट मिलती है, जबकि अन्य वेरिएंट पर छूट 20,000 रुपये तक है।
टिगोर सेडान के बेस XE वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है, जो अन्य वेरिएंट पर बढ़कर 20,000 रुपये तक हो जाता है।
इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज XE को छोड़कर अन्य पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट की खरीद पर आप 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
#2
हैरियर और सफारी पर होगी इतनी बचत
बेस प्योर और कैमो एडिशन को छोड़कर पेट्रोल और CNG दोनों इंजन विकल्पों में टाटा पंच के अन्य सभी ट्रिम्स को एक समान 10,000 रुपये का लाभ मिलता है।
साथ ही टाटा नेक्सन के पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की एक समान अधिकतम छूट मिलती है।
इसके अलावा कंपनी की फ्लैगशिप SUV टाटा हैरियर और सफारी पर इस महीने आप अधिकतम 25,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।
#3
टियागो EV पर होगी इतनी बचत
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर भी जनवरी में छूट दी जा रही है। इसके तहत टियागो EV MR (2024) के XE और XT वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक का ग्रीन बोनस और 20,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस मिलता है।
टियागो EV LR के XT वेरिएंट पर अधिकतम 85,000 रुपये की छूट मिल रही है। XZ+ और XZ+ टेक Lux वेरिएंट पर 60,000 रुपये की छूट है।
टियागो EV (2025) के सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
#4
छूट के साथ घर ला सकते हैं पंच EV
अगर आप पंच EV के मीडियम रेंज वेरिएंट को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इसके 2024 मॉडल को 50,000 रुपये के ग्रीन बोनस और एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस के साथ खरीद सकते हैं।
2024 में बने टाटा पंच EV लाॅन्ग रेंज वेरिएंट पर 70,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं।
इसके अलावा गाड़ी के 2025 मॉडल के सभी वेरिएंट पर समान 20,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 20,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस पा सकते हैं।