
टाटा अविन्या EV की लॉन्चिंग में होगी देरी, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पहली अविन्या EV की लॉन्चिंग को टाल सकती है। लॉन्चिंग समयसीमा उसके स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) की उत्पादन रणनीति में बदलाव के कारण प्रभावित हुई है।
2022 में कार निर्माता ने दिसंबर, 2025 तक पहली अविन्या EV लॉन्च करने की योजना बनाई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें अब 3 महीने की देरी हो सकती है। इसके अनुसार, अब इसका लॉन्च अगले वित्त वर्ष में मार्च, 2026 तक आगे बढ़ाया जा सकता है।
योजना
JLR की पहले यह थी योजना
JLR के आगामी EMA प्लेटफॉर्म पर आधारित अविन्या EV टाटा इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में कहीं अधिक महंगी होगी। इनकी उत्पादन संख्या कम होने से लागत भी अधिक हो जाएगी।
इसी को देखते हुए JLR की कुछ EMA प्लेटफॉर्म पर आधारित EVs को भारत में बनाने की योजना थी।
उसकी तमिलनाडु के रानीपेट जिले के पनापक्कम में टाटा मोटर्स के आगामी नए प्लांट से EMA प्लेटफॉर्म पर आधारित 70,000 से ज्यादा EVs खरीदने की योजना थी।
बदलाव
JLR ने बदल दी अपनी योजना
रॉइटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, JLR वैश्विक स्तर पर घटती बिक्री, पार्ट्स की कीमत और गुणवत्ता की उचित कीमत के अभाव में योजना से पीछे हट गई है और अब वह टाटा से EVs नहीं खरीदना चाहती है।
उसके हटने से उत्पादन की मात्रा में कमी से अर्थव्यवस्थाओं पर असर पड़ सकता है, जिससे अविन्या की लागत बढ़ जाएगी।
इस कारण अविन्या EV के डिजाइन को बदलने के पर काम कर रही है। इस कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी होगी।