टाटा और महिंद्रा बनी PLI में प्रोत्साहन पाने की हकदार, सरकार ने आगे बढ़ाई योजना
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू मूल्य प्रमाणपत्र (डोमेस्टिक वैल्यू सर्टिफिकेट) हासिल कर लिया है।
लिहाजा, अब ये दोनों कंपनियां भी केन्द्र सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना का लाभ उठाने की हकदार बन गई हैं।
टाटा को वाहनों के 4 मॉडल्स के लिए और महिंद्रा को 8 मॉडल्स के लिए मंजूरी मिली है, जो PLI योजना के तहत प्रोत्साहन के लिए योग्य होंगे। दोनों ने 10-10 मॉडल्स के लिए आवेदन किया था।
प्रमाणपत्र
इन कंपनियों ने भी किया था आवेदन
दोनों कार निर्माताओं के अलावा, 4 और कंपनियों ने PLI भुगतान के लिए प्रमाणन के लिए आवेदन किया था, जिनमें टोयोटा, ओला इलेक्ट्रिक और TVS मोटर शामिल हैं।
अब तक 23 मॉडल्स के घरेलू मूल्य प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया गया था, जिसमें से केवल 12 को मंजूरी दी गई है।
कार निर्माताओं के लिए प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए प्रमाणपत्र जरूरी है। हुंडई, बजाज ऑटो, सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प पहले से ही योजना की पात्रता हासिल कर चुकी हैं।
योजना का विस्तार
मार्च, 2028 तक मिलेगा योजना का लाभ
ऑटो सेक्टर के लिए उत्पाद-लिंक्ड प्रोत्साहन भारत में बने उन्नत ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (AAT) उत्पादों को बढ़ावा देने के चलाई जा रही है।
अप्रैल, 2022 से शुरू हुई यह योजना पहले 2027 तक के लिए लागू की गई थी। अब इसकी समय सीमा को मार्च, 2028 तक एक साल के लिए और बढ़ा दिया है।
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि ऑटो सेक्टर के लिए 25,938 करोड़ रुपये की PLI योजना को समीक्षा के बाद बढ़ा दिया गया है।