टाटा अल्ट्रोज रेसर का पहली बार जारी हुआ टीजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज रेसर काे जून के मध्य में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कार निर्माता ने पहली बार इसका आधिकारिक टीजर जारी किया है। तस्वीरों में टाटा अल्ट्रोज रेसर के डिजाइन की झलक मिलती है। इसमें नारंगी-काले रंग में रंगी गाड़ी का आधा हिस्सा ही दिखाया गया है। इसके अलावा बड़ा रियर स्पॉइलर और काले रंग के अलॉय व्हील नजर आए हैं। बता दें, इसे पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।
अंदर-बाहर मिलेंगे ये बदलाव
नियमित टाटा अल्ट्रोज की तुलना में अल्ट्रोज रेसर को स्पोर्टी लुक देने के लिए स्टाइलिंग में कुछ बदलाव किया है। इसमें नई ग्रिल और ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा हुड से लेकर छत के अंत तक दोहरी सफेद धारियां मिलने की भी उम्मीद है, जैसा टेस्ट म्यूल में देखा गया था। अंदर ग्लॉस पियानो ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ऑल-ब्लैक कलर स्कीम मिलेगी, जबकि बाहरी ऑरेंज शेड इसके AC वेंट, गियर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील और सीट्स पर जारी रहेगा।
मौजूदा मॉडल से दमदार होगा पावरट्रेन
टाटा अल्ट्रोज रेसर में नई 10.25-इंच की टचस्क्रीन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ मिलेगी। इसमें नेक्सन के समान 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 118hp का पावर और 170Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह मानक अल्ट्रोज के आउटपुट से ज्यादा है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह भारतीय बाजार में हुंडई i20 N-लाइन से मुकाबला करेगी।