टाटा अल्ट्रोज रेसर पर पहली बार मिल रही छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
कार निर्माता टाटा मोटर्स ने 5 महीने पहले लॉन्च की गई अल्ट्रोज रेसर पर पहली बार छूट की घोषणा की है। इसके तीनों वेरिएंट पर 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें नकद छूट और एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। टाटा अल्ट्रोज रेसर को 7 जून को 3 वेरिएंट- R1, R2 और R3 के साथ 3 रंगों- एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे में लॉन्च किया गया था। इसका मुकाबला हुंडई i20 N-लाइन से है।
इन फीचर्स से लैस है अल्ट्रोज रेसर
टाटा अल्ट्रोज रेसर में ड्यूल-टोन नारंगी और काले रंग के साथ बोनट और छत पर सफेद रेसिंग धारियां के साथ स्पोर्टी लुक मिलता है और अंदर ऑरेंज-ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के तौर पर वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। गाड़ी के टॉप-स्पेक वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ नया 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पावर्ड सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं।
इतनी है अल्ट्रोज रेसर की कीमत
अल्ट्रोज रेसर में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प लाने की योजना बनाई जा रही है। इसमें टाटा नेक्सन के समान 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स मिल सकता है। इसके अलावा लाइनअप में अल्ट्रोज EV शामिल हो सकती है। इस गाड़ी की कीमत 9.49 लाख से शुरू होकर 10.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।