
लॉन्चिंग से पहले टाटा की अल्ट्रोज के i टर्बो वेरिएंट का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा देश में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार अल्ट्रोज के i टर्बो वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसे 13 जनवरी को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स आदि के बारे में जानकारी सामने आ गई है।
आने वाली नई टाटा अल्ट्रोज में बड़े और अपडेटेड केबिन के साथ-साथ 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। साथ ही एक नया वेरिएंट XZ+ भी उपलब्ध होगा।
आइये विस्तार से जानें।
जानकारी
कई कलर ऑप्शन्स में होगी लॉन्च
टाटा अल्ट्रोज i टर्बो हैचबैक में स्लोपिंग रूफलाइन, ब्लैक आउट के साथ हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल और चौड़े एयर वेंट लगे मिलेंगे।
इसके साथ ही कार में ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और एलॉय व्हील लगाए जाएंगे।
वहीं, लाइटिंग के लिए इस नई हैचबैक कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप और रैप अराउंड टेललाइट्स की सुविधा दी जाएगी।
इसे हार्बर ब्लू, डाउनटाउन रेड, हाई स्ट्रीट गोल्ड, एवेन्यू व्हाइट और मिडटाउन ग्रे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है।
केबिन
केबिन होगा शानदार
इस नई वेरिएंट में भी मौजूदा वेरिएंट्स की तरह हल्के भूरे रंग की पांच लेदर की सीटें दी जाएंगी। साथ ही केबिन चार स्पीकर वाले हरमन ऑडियो सिस्टम और पावर स्टीयरिंग व्हील से लैस होगा।
इतना ही नहीं, कार में 'इंटेलीजेंट रियल टाइम असिस्ट' (iRA) कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगाया जाएगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और एक पार्किंग कैमरा सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
इंजन
मिलेगा दमदार इंजन
टाटा की आने वाली नई i टर्बो अल्ट्रोज में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 110bhp की अधिकतम पावर और 140nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
साथ ही इसे 1.5 लीटर के डीजल इंजन में भी लॉन्च किया जा सकता है।
इंजन पांच स्पीड मैनुअल और DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा।
इसमें दो राइडिंग मोड्स सिटी और स्पोर्ट राइडिंग मोड्स भी मिलेंगे।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
इसकी कीमत की घोषणा लॉन्चिंग के समय ही की जाएगी। हालांकि, खबरों के अनुसार यह मौजूदा स्टैंडर्ड वेरिएंट से 30,000-70,000 रुपये अधिक में लॉन्च करेगी। अभी टाटा अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 5.44 रुपये है। इसका मुकाबला होंडा जैज और मारुति सुजुकी बलेनो आदि से होगा।