Page Loader
टाटा अल्ट्रोज ​​iCNG अधिक बूट स्पेस के साथ 19 अप्रैल को होगी लॉन्च 
टाटा अल्ट्रोज ​​iCNG में नई ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक दी जाएगी (तस्वीर:ट्विटर@Meezankhan9)

टाटा अल्ट्रोज ​​iCNG अधिक बूट स्पेस के साथ 19 अप्रैल को होगी लॉन्च 

Apr 17, 2023
05:19 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज ​​iCNG को 19 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। डिजाइन के मामले में यह स्टैंडर्ड माॅडल से ज्यादा अलग नहीं होगी और इसमें मौजूदा मॉडल की सभी सुविधाएं दी जाएंगी। बड़े बदलाव के तौर पर कार निर्माता ने बूट स्पेस में अधिक सामान रखने के लिए जगह दी है।इसके लिए दो छोटे CNG टैंकों को जगह देने के लिए स्पेयर व्हील को हटा दिया है। कंपनी इसमें नई ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक की शुरुआत करेगी।

इंजन 

टियागो जैसा हो सकता है पावरट्रेन 

अल्ट्रोज ​​CNG मॉडल में टाटा टियागो जैसा 1.2-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जिसे मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह इंजन iCNG मोड में 73bhp का पावर और 95Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। CNG किट के बिना इसका पावरट्रेन 84.82bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसकी शुरुआती कीमत 7.25 लाख से 7.50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के आसपास हो सकती है। यह बलेनो sCNG और ग्लैंजा CNG से मुकाबला करेगी।