
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए कैसा है लुक और फीचर
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने आखिरकार आज (12 मई) को अल्ट्रोज फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। जनवरी, 2020 में बार लॉन्च होने के बाद से प्रीमियम हैचबैक में पहला बड़ा अपडेट है।
नई टाटा अल्ट्रोज की स्टाइलिंग, इंटीरियर लेआउट और फीचर में बड़ा बदलाव किया है, जबकि पावरट्रेन विकल्पों काे बरकरार रखा गया है।
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 5 वेरिएंट- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्प्लिश्ड S और एक्म्प्लिश्ड प्लस S में उपलब्ध होगी। यह हुंडई i20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से मुकाबला करेगी।
एक्सटीरियर
बिल्कुल बदला हुआ है अल्ट्रोज का लुक
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में नए फुल-LED स्प्लिट हेडलाइट्स के साथ DRL के लिए अपडेटेड सिग्नेचर, लेयर्ड आयताकार एलिमेंट्स के साथ एक नई ग्रिल है।
इसके साथ ही फॉग लैंप हाउसिंग के लिए वर्टिकल रिसेस के साथ एक नया फ्रंट बंपर, साइड में चमकदार फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और नए 16-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील शामिल हैं।
लेटेस्ट कार में पीछे LED लाइट बार से नए हॉरिजॉन्टल T-आकार के LED टेललैंप मिलते हैं, जबकि टेलगेट के निचले सिरे पर स्पोर्टियर ड्यूल-टोन रियर बंपर होगा।
इंटीरियर
हैचबैक में फीचर्स की भरमार
इंटीरियर की बात करें तो अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में नया डैशबोर्ड, नेक्सन और कर्व जैसा 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो AC कंट्रोल दिया है।
इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर AC वेंट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं हैं।
इसके अलावा 90-डिग्री ओपनिंग डोर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए हैं, जबकि सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग उपलब्ध कराए गए हैं।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ CNG का विकल्प भी मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा।
यह हैचबैक 5 नए रंगों- ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और रॉयल ब्लू में आएगी।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक रहने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 6.65 लाख से शुरू होकर 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।