टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या कुछ नया मिलेगा
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज हैचबैक का 2024 मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे एमिशन टेस्ट के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में आगामी नई टाटा अल्ट्रोज के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है। यह मौजूदा मॉडल से लंबी होगी। हालांकि, डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें कंपनी की नई SUVs के कुछ फीचर्स को शामिल किए जाने की उम्मीद है।
नई अल्ट्रोज में जोड़ी जा सकती हैं ये सुविधाएं
2024 टाटा अल्ट्रोज में तराशा हुआ हुड, चौड़ा एयर वेंट और DRLs के साथ स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स की सुविधा मिलेगी। गाड़ी को स्पोर्टी लुक देने के लिए टाटा नेक्सन जैसी ग्रिल मिलने की उम्मीद है। साथ ही ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और मौजूदा मॉडल के समान 16-इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। केबिन में एक 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार फ्रंट सीटें, 6 एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग और एयर प्यूरीफायर मिलने की संभावना है।
ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, ट्विन सिलेंडर तकनीक के साथ एक CNG विकल्प भी होगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प बरकरार रहने की संभावना है। इस लेटेस्ट कार को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत करीब 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।