Page Loader
टाटा अल्ट्रोज ​​CNG शानदार फीचर्स के साथ अगले महीने होगी लॉन्च 
टाटा अल्ट्रोज ​​CNG में ड्यूल सिलेंडर सेटअप दिया गया है (तस्वीर:ट्विटर@Nilofer75391448)

टाटा अल्ट्रोज ​​CNG शानदार फीचर्स के साथ अगले महीने होगी लॉन्च 

Apr 12, 2023
02:06 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज ​​CNG को मई में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में टाटा अल्ट्रोज और पंच के CNG मॉडल का खुलासा किया था। अल्ट्रोज CNG के बाहरी डिजाइन में बूटलिड पर i-CNG बैजिंग को छोड़कर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख से 10.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। माना जा रहा है CNG वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से 1 लाख रुपये अधिक होगी।

इंजन 

पहली बार मिलेगी सिंगल एडवांस्ड इंजन कंट्रोल यूनिट 

टाटा अल्ट्रोज के ​​CNG मॉडल में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.2लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका इंजन CNG पर 76bhp की पावर और 97Nm का अधिकतम टाॅर्क जेनरेट करेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है। साथ ही इसमें CNG का ड्यूल सिलेंडर सेटअप दिया गया है। यह कार सिंगल एडवांस्ड ECU और डायरेक्ट स्टेट CNG के साथ आएगी। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैंप, लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिए गए हैं।