टाटा अल्ट्रोज के सभी वेरिएंट में मिला सनरूफ का फीचर, जानिए कितनी बढ़ी कीमत
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज हैचबैक के सभी पावरट्रेन विकल्पों को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। नए वेरिएंट में मुख्य रूप से सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और एयर प्यूरिफायर का फीचर शामिल किया गया है। इसके अलावा, टाटा अल्ट्रोज के अन्य सुविधाएं मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं। सनरूफ की सुविधा के साथ नए वेरिएंट की कीमतों में 4,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है। इस हैचबैक के 13 नए वेरिएंट पेश किए गए हैं।
टाटा अल्ट्रोज में दिया है 4 पावरट्रेन का विकल्प
टाटा अल्ट्रोज में 4 पावरट्रेन का विकल्प मिलता है, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल (88ps), 1.2-लीटर CNG (73.5ps), 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110ps) और 1.5-लीटर डीजल (90ps) शामिल हैं। पूरी रेंज में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है। सनरूफ के साथ, अल्ट्रोज अपने सेगमेंट में किफायती और बेहतर हैचबैक बन गई है, जिसकी शुरुआती कीमत अब 7.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला हुंडई i20, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है।