टाटा पंच में भी अब नहीं मिलेगी पंचर रिपेयर किट, खरीदने के लिए चुकाने होंगे दाम
टाटा मोटर्स ने अपनी पंच SUV में पंचर रिपेयर किट को बंद कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज से भी इसे हटा दिया था। यह 1 नवंबर से बिकने वाली पंच पर लागू कर दिया है। अब ग्राहकों को इसे अलग से खरीदना होगा और इसके लिए अलग से भुगतान भी करना होगा। माना जा रहा है कि कंपनी ने लागत में कटौती और कम उपयोगी होने के कारण इसे बंद किया है।
पंचर रिपेयर किट से मिलता था ये फायदा
कार निर्माता ने टाटा पंच, टियागो, टिगोर और टाटा अल्ट्रोज जैसे चुनिंदा मॉडल्स के सभी वेरिएंट में पंचर रिपेयर किट प्रदान की थी। यह पंचर रिपेयर की दुकान आस-पास नहीं होने या रात के समय दुकान बंद होने की स्थिति में बहुत कारगर रहती है। ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी किट के साथ इन मॉडल्स में अतिरिक्त टायर भी उपलब्ध कराती थी। इससे कार चालकों को बीच रास्ते टायर पंचर होने पर कोई समस्या नहीं होती।
किट से ऐसे ठीक होती है पंचर
टाटा की पंचर रिपेयर किट में एक इलेक्ट्रिक इन्फ्लेटर शामिल था, जिसे कार के 12-वोल्ट सॉकेट का उपयोग करके संचालित किया जा सकता है। किट में पंचर सीलिंग लिक्विड भी दिया गया है, जिसे इनफ्लेटर की मदद से टायर के अंदर इंजेक्ट किया जा सकता है। किट का उपयोग करना काफी आसान है। अब इस किट को खरीदने के लिए ग्राहकों को करीब 1,500 रुपये से 3,000 रुपये के बीच कीमत चुकानी होगी।