मानसून में इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐसे रखें ध्यान, कभी ना करें ये गलतियां
देशभर में मानसून छाया हुआ है और कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है। यह मौसम इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए परेशानी लेकर आता है। इन दिनों में आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास देखभाल करनी पड़ती है। अनदेखी से इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी खराब हो सकती है। इसके अलावा स्कूटर की बॉडी को भी नुकसान हो सकता है। आइये जानते हैं वे तरीके, जिनकी मदद से आप बारिश में इलेक्ट्रिक स्कूटर को ठीक रख सकते हैं।
बैटरी और मोटर को कर लें वाटरप्रूफ
बारिश के मौसम में अपने स्कूटर की बैटरी और मोटर को सुरक्षित रखने के लिए अच्छी गुणवत्ता के कवर और सीलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर बारिश में स्कूटर चलाकर आये हैं तो जल्दी से बैटरी कम्पार्टमेंट पर जमा पानी को साफ कर दें। जंग से बचाने के लिए गंदगी और कीचड़ को हटाने के लिए स्कूटर को नियमित रूप से साफ करें। सुरक्षित राइडिंग के लिए टायर और ब्रेक सिस्टम को भी सही स्थिति में रखें।
बारिश में ऐसा करने से बचें
इस मौसम में EV को कभी भी खुले में पार्क नहीं करें। इससे बैटरी और मोटर में पानी जा सकता है। इसके साथ ही भारी बारिश के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने से बचना चाहिए। इस दौरान दृश्यता कमजोर पड़ने से हादसा हो सकता है। स्कूटर की लाइट्स और सिग्नल को दुरुस्त रखें, जिनका इस्तेमाल इन दिनों में बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर को धीमी गति से चलाना चाहिए और गीली सड़क पर अचानक ब्रेक लगाने से बचें।