Page Loader
स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक अगले साल देगी दस्तक, मिलेगी ये फीचर 
स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक को 3 महीने के भीतर लॉन्च किया जाएगा

स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक अगले साल देगी दस्तक, मिलेगी ये फीचर 

Oct 20, 2023
05:50 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप स्विच मोटोकॉर्प ने अपने डिजाइन और प्रौद्योगिकी पेटेंट के साथ नई CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाया है। कंपनी इसे 3 महीने के भीतर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी का दावा है कि आगामी दाेपहिया वाहन का डिजाइन शानदार और स्टाइल भविष्य की झलक देता है।। इसे विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।

फीचर 

अन्य इलेक्ट्रिक बाइक्स से हटकर है इसका डिजाइन 

स्विच CSR 762 को सिग्नेचर LED DRL डिजाइन के साथ अन्य बाइक्स से अनोखा लुक दिया गया है। इसमें सवार को बैठने की सीधी पॉजिशन मिलेगी, जिससे राइडिंग में आसानी होगी। कंपनी की आगामी बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले के साथ रिवर्स और पार्किंग मोड सहित 6 राइडिंग मोड मिलेंगे। इसके अलावा दोपहिया वाहन में 40-लीटर बूट स्पेस, एक मोबाइल चार्जर और पूरी तरह से कवर किया गया मोबाइल होल्डर जैसी सुविधाएं भी होंगी।

राइडिंग रेंज 

सिंगल चार्ज में देगी 160 किलोमीटर की रेंज  

स्विच CSR 762 में 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो 13.4bhp का पावर देने में सक्षम होगी। इसके साथ 2 3.6kWh क्षमता के लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी पैक मिलेगी। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी और 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ेगी। कंपनी का दावा है कि यह थर्मोसाइफन कूलिंग सिस्टम से लैस है, जिससे मोटर और बैटरी के ओवरहीटिंग होने की समस्या खत्म हो जाएगी।