
स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत घोषित, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
अहमदाबाद के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप स्विच मोटोकॉर्प ने अपनी CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च किया है।
इससे पहले कंपनी ने स्विच CSR 762 को जून, 2022 में लॉन्च किया था, तब 10,679 बाइक्स की बिक्री हुई थी।
अब इसे कंपनी ने फिर से अपडेट कर उतारा है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आती है यह बाइक
स्विच CSR 762 का डिजाइन सबसे अलग नजर आता है, जिसमें ऑल LED लाइटिंग, 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 2 USB चार्जिंग पोर्ट और एक मोबाइल होल्डर की सुविधा दी गई है।
बाइक में फ्यूल टैंक की जगह 40-लीटर का बूट स्टोरेज दिया गया है, जो हेलमेट रखने के काम आएगा। बाइक का व्हीलबेस 1,430mm और वजन 155 किलोग्राम है। इसमें 6 राइडिंग मोड मिलते हैं।
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलेगी।
रेंज
पहले से ज्यादा हुई रेंज
स्विच CSR 762 में 3.6kWh लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी को 3kW की मोटर से जोड़ा गया है, जो 13.4bhp की पावर और 165Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह सेटअप बाइक को 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ा सकता है। इसकी रेंज भी पुराने मॉडल की 120 किलोमीटर की तुलना में 40 किलोमीटर ज्यादा बढ़ गई है।
इस दोपहिया वाहन को 1.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।