भारत में लॉन्च हुई SVM की इलेक्ट्रिक बाइक, टॉप स्पीड है 123 किलोमीटर प्रति घंटा
श्रीवरु मोटर्स (SVM) ने भारत में अपनी प्राण (Prana) इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक प्राण को बुक करने के लिए ग्राहकों को 1,999 रुपये टोकन राशि के तौर पर देने होंगे। बाकी के पैसे डिलीवरी के समय देने होंगे। मार्च से कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक में दो बैटरी पैक्स लगे हैं।
बाइक में लगाए गए 17 इंच के पहिये
तमिलनाडु की कंपनी SVM की प्राण बाइक डबल क्रैडल स्टील ट्यूब फ्रेम पर बनाई गई है। इसे बेहद शानदार लुक दिया गया है। इस बाइक में ढलान वाला ईंधन टैंक, स्टेप अप सीट और डुअल LED हेडलैंप लगा हुआ है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच के पहिये लगाए गए हैं और इस बाइक का वजन 165 किलोग्राम है। इसे चार रंग मिस्ट्री ब्लैक, प्रोग्रेसिव ग्रीन, परफेक्ट व्हाइट और पैशनेट रेड में लॉन्च किया गया है।
बाइक में दी गई दमदार बैटरी
लॉन्च हुई इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में एयर कूल्ड BLDC मोटर दी गई है, जो 4.32kW या 7.2kW लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आई है। इसका 4.32kW की बैटरी वाला ग्रैंड मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 126 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं, 7.2kW की बैटरी वाला एलीट वेरिएंट सिंगल चार्ज में 225 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यह बाइक चार सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
बाइक की टॉप स्पीड है 123 किलोमीटर
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 123 किलोमीटर प्रति घंटा है। राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए हैं। इसके साथ ही यह चार ड्राइविंग मोड्स प्रैक्टिस, ड्राइव, स्पोर्ट्स और रिवर्स के साथ आई है। इतना ही नहीं, इस बाइक में आगे की तरह टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट लगाई गई है।
क्या है कीमत?
SVM प्राण इलेक्ट्रिक बाइक के ग्रैंड वेरिएंट की कीमत दो लाख रुपये तय की गई है। वहीं, इसके एलीट वेरिएंट को देश में तीन लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अभी इस बाइक को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। फिलहाल इस बाइक पर 25,001 रुपये की छूट मिल रही है। इच्छुक ग्राहक इसे 5,200 रुपये मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं।