
सुजुकी भारत में करेगी 70,000 करोड़ का निवेश, कंपनी अध्यक्ष ने की घोषणा
क्या है खबर?
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने मंगलवार (26 अगस्त) को अगले 5-6 सालों के दौरान भारत में 70,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने की योजना का खुलासा किया है। गुजरात के हंसलपुर स्थित प्लांट से E-विटारा को हरी झंडी दिखाने के दौरान कंपनी के अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक तोशीहिरो सुजुकी ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत सुजुकी की आगामी इलेक्ट्रिक बैटरी वाहन (BEV) E-विटारा का वैश्विक निर्माण केंद्र होगा।
इलेक्ट्रिक वाहन
इलेक्ट्रिक वाहनों पर खर्च होगा आधा निवेश
इस निवेश का उद्देश्य उत्पादन बढ़ाना, नए मॉडल लॉन्च करना और देश में बाजार हिस्सेदारी को बनाए रखना है। जापानी कंपनी पहले ही भारत में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुकी है, जिससे 11 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं। गुजरात प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लाइन स्थापित करने के लिए कंपनी वित्त वर्ष 2026 तक 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह प्लांट 640 एकड़ में फैला है, जिसकी क्षमता 7.50 लाख/वर्ष है।
निर्यात
यूरोप में जाएगी E-विटारा की पहली खेप
कार निर्माता के गुजरात प्लांट से 100 देशों में अपनी इलेक्ट्रिक SUV का यूरोप और जापान सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात करेगी। मारुति सुजुकी इंडिया की एक यूनिट सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) में विशेष रूप से निर्मित निर्यात के लिए E-विटारा की पहली खेप पिपावाव बंदरगाह से यूरोपीय क्षेत्र में भेजी जाएगी। कंपनी की योजना सालाना 50,000-1 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात करने के साथ गुजरात प्लांट की कुल क्षमता को 10 लाख तक करना है।