सुजुकी V-स्ट्रॉम SX पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, जानिए क्या-क्या मिलेंगे फायदे
क्या है खबर?
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने अपनी V-स्ट्रॉम SX एडवेंचरर टूरर बाइक पर कई ऑफर्स की घोषणा की है।
इसके तहत आप 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज छूट और 15,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं।
इसमें बिना किसी हिडन चार्ज के 100 प्रतिशत तक लोन की सुविधा भी दी जा रही है। यह खुलासा नहीं किया गया है कि यह ऑफर कब तक लागू रहेगा।
पिछले दिनों इसका OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप 2025 मॉडल पेश किया गया था।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है V-स्ट्रॉम SX
फीचर्स की बात करें तो सुजुकी V-स्ट्रॉम SX एडवेंचरर टूरर में कई लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। इसमें सुजुकी का ईजी स्टार्ट सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से सिर्फ एक टच में बाइक को आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है।
बाइक में राइड कनेक्ट फीचर्स और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल कंसोल भी दिया है।
इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल्स, SMS अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल, रफ्तार बढ़ने की वार्निंग की जानकारी ले सकता है।
इंजन
ऐसा है बाइक का इंजन
V-स्ट्रॉम SX में ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) तकनीक से लैस 250cc, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 26bhp की पावर और 22.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मोटरसाइकिल का वजन 167 किलोग्राम है और यह सेमी-ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ पक्की और कच्ची दोनों तरह की सड़कों पर आसानी से दौड़ सकती है।
इस दोपहिया वाहन की कीमत 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।