
सुजुकी ने V-स्ट्रॉम 800 का किया खुलासा, बड़े पहियों समेत मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी ने अपनी आगामी V-स्ट्रॉम 800 बाइक के बारे में खुलासा किया है।
इस बाइक में कास्ट अलॉय व्हील्स मिलेंगे और फ्रंट रिम 19-इंच और रियर 17-इंच की होगी। इसके साथ ही ट्यूबलेस टायर की सुविधा मिलेगी।
ब्रेकिंग के लिए सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE की एक्सेल यूनिट्स की जगह 4-पिस्टन रेडियल माउंटेड निसिन कैलीपर्स की एक जोड़ी दी गई है।
बाइक सस्पेंशन के लिए फ्रंट में एडजस्टेबल फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट से लैस है।
खासियत
इन फीचर्स से लैस होगी V-स्ट्रॉम 800
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 को भी 800DE बाइक के समान नए पैरेलल-ट्विन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
दोपहिया वाहन में LED हेडलाइट, LED इंडीकेटर्स के साथ 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कई राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर, ड्यूल-चैनल ABS, सुजुकी इंटेलीजेंस राइडिंग सिस्टम, USB सॉकेट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
लेटेस्ट बाइक की सीट 800DE की 855mm की तुलना में 825mm ऊंची होगी और ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm से घटकर 185mm रह गया है।
पावरट्रेन
V-स्ट्रॉम 800DE के जैसा होगा पावरट्रेन
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 में 800DE के समान 776cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 83bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
बाइक का इलेक्ट्रॉनिक्स सुइट काफी हद तक 800DE के जैसा ही है, लेकिन अब इसमें से ग्रेवल राइडिंग मोड को हटा दिया गया है और रियर ABS को अब बंद नहीं किया जा सकता है।
इस बाइक को भारत में 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।