Page Loader
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE बाइक ग्लोबल एक्सपो में हुई शोकेस, जानिए क्या है इसके फीचर 
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE एडवेंचर बाइक जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: एक्स/@crescentmoto)

सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE बाइक ग्लोबल एक्सपो में हुई शोकेस, जानिए क्या है इसके फीचर 

Feb 01, 2024
06:10 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपनी V-स्ट्रॉम 800 DE बाइक को प्रदर्शित किया है। इससे पहले बाइक से जापान मोबिलिटी शो 2023 में पर्दा उठाया गया था। सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग कर रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नई मोटरसाइकिल को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस है V-स्ट्रॉम 800 DE 

सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE में ऑल LED लाइटिंग, राइड-बाय-वायर, फ्यूल इंजेक्शन, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, लो RPM असिस्ट और 3 एडजस्टेबल पोजीशन वाली विंडशील्ड मिलती है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में 5-इंच TFT स्क्रीन, प्रोटेक्टर और नक्कल कवर में मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक USB सॉकेट से लैस है। साथ ही 3 अलग-अलग पावर आउटपुट विशेषताओं के साथ एक सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर भी है। ट्रैक्शन कंट्रोल में 4 मोड हैं, जिसे बंद भी किया जा सकता है।

कीमत 

इतनी हो सकती है एडवेंचर बाइक की कीमत 

V-स्ट्रॉम 800 DE में 776cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 83bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए सामने एडजस्टेबल शोवा USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक है। इसमें डनलप ट्रेलमैक्स मिक्सटूर टायर्स के साथ 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर स्पोक व्हील दिए गए हैं। इस एडवेंचर बाइक की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।