Page Loader
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE बाइक की भारत में पहली बार दिखी झलक, जानिए क्या होगी खासियत
सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE बाइक ऑफ-रोड राइडिंग के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है (तस्वीर: सुजुकी)

सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE बाइक की भारत में पहली बार दिखी झलक, जानिए क्या होगी खासियत

Jun 09, 2023
05:25 pm

क्या है खबर?

जापानी वाहन निर्माता सुजुकी की V-स्ट्रॉम 800 DE बाइक को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बाइक को नवंबर, 2022 में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। सुजुकी की यह नई बाइक ऑफ-रोड राइडिंग के शौकीनों के हिसाब से डिजाइन की गई है। इसमें 21-इंच के बड़े पहियों के साथ 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। लेटेस्ट बाइक में 855mm की सीट के साथ एडजस्टेबल सस्पेंशन की सुविधा दी गई है।

खासियत 

सुजुकी की नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर 

सुजुकी V-स्ट्रॉम 800 DE बाइक को एक नए पैरेलल-ट्विन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बाइक में एक नया 776cc इंजन दिया गया है, जो 84hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इनमें एक क्विकशिफ्टर, 5-इंच TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS के लिए दो मोड की सुविधा मिलेगी। सुजुकी भारत में इसकी कीमत V-स्ट्रॉम 650XT से अधिक रख सकती है, जिसे 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।