सुजुकी ने दोपहिया वाहनों की पूरी लाइनअप की अपडेट, अब E20-फ्यूल पर भी चलेंगे
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की पूरी भारतीय लाइनअप को OBD-II और E20-फ्यूल के अनुरूप अपडेट कर दिया है। हाल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सुजुकी V-स्ट्रॉम SX, जिक्सर 250 सीरीज और बर्गमैन स्ट्रीट EX को अपडेट किया है और अब इन दोपहिया वाहनों को E20-फ्यूल (20 फीसदी एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) पर चलाया जा सकेगा। ये अपडेटेड वाहन इस महीने के अंत तक सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे।
अपडेटेड वाहनों में मिलेगी रियल टाइम एमिशन की जानकारी
सुजुकी के अपडेटेड दोपहिया वाहन BS6 फेज-II उत्सर्जन मानकों को भी पूरा करते हैं। इनमें एक ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम दिया गया है, जो रियल टाइम एमिशन की जानकारी देता है। इसके अलावा यह यूनिट खामियों का भी पता लगाने में मदद करती है और वाहन में कोई खराबी आने पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में इंडिकेशन देती है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में सुजुकी जिक्सर रेंज को नए फीचर और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नए रंग विकल्प अपडेट किया है।