सुजुकी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में आया 8 प्रतिशत का उछाल, जानिए कितने बिके
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने अपने मासिक बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बिक्री में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। सुजुकी ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 94,370 दोपहिया वाहन बेचे हैं। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 87,096 वाहन बेचे गए थे। यह अक्टूबर की मासिक बिक्री 1.2 लाख से कम और सितंबर की 77,263 बिक्री से ज्यादा है।
घरेलू बाजार में इतने बिके बाइक-स्कूटर
सुजुकी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 78,333 बाइक-स्कूटर बेचे हैं, जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 73,135 की तुलना में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है। दूसरी तरफ विदेशी बाजारों में भी सुजुकी की मोटरसाइकिल और स्कूटर्स को पसंद किया जा रहा है। पिछले महीने उसने 16,037 वाहन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजे। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में निर्यात किए 13,961 दोपहिया वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक है।
पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी
कंपनी भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह मौजूदा पेट्रोल संचालित सुजुकी एक्सेस का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। इसे अगले साल होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की टक्कर में उतारा जा सकता है। पिछले 2 वर्षों से जापानी कंपनी भारतीय सड़कों पर बर्गमैन इलेक्ट्रिक का परीक्षण कर रही है। हालांकि, कंपनी पहले एक्सेस का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी, उसके बाद इलेक्ट्रिक बर्गमैन स्ट्रीट को लाया जाएगा।