
सुजुकी स्विफ्ट का क्रैश टेस्ट में खराब प्रदर्शन, जानिए कितनी मिली रेटिंग
क्या है खबर?
सुजुकी की स्विफ्ट ने ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) क्रैश टेस्ट में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। इसमें गाड़ी को 1-स्टार रेटिंग मिली है।
यह परिणाम केवल ADAS तकनीक से लैस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बाजारों में बेची जाने वाली हैचबैक पर लागू होता है।
सुजुकी स्विफ्ट ने वयस्क ऑक्यूपेंसी श्रेणी में 40 में से 18.88 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ चाइल्ड ऑक्यूपेंसी श्रेणी में सुजुकी स्विफ्ट ने 49 अंकों में से कुल 29.24 का स्कोर हासिल किया है।
अंतर
यूरोप और ऑस्ट्रेलिया मॉडल्स की सुरक्षा सुविधाओं में है अंतर
यूरो NCAP में स्विफ्ट ने 3-स्टार रेटिंग हासिल की है। क्योंकि, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में बेचे गए मॉडल की सुरक्षा सुविधाओं में कुछ अंतर हैं।
ANCAP के CEO कार्ला हूरवेग ने कहा कि स्थानीय रूप से बेचे जानी वाली (ऑस्ट्रेलियाई) स्विफ्ट में कुछ संरचनात्मक तत्वों और प्रतिबंधों के डिजाइन में मजबूती की कमी है, जिससे दुर्घटना प्रदर्शन में भिन्नता आती है।
स्विफ्ट का वयस्क यात्री सुरक्षा, बाल यात्री सुरक्षा, सड़क उपयोगकर्ता सुरक्षा सहित कई मानकों पर टेस्ट किया गया।
संभावना
भारत में नई स्विफ्ट को मिल सकती है अच्छी रेटिंग
भारत में इसी साल चौथी जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को लॉन्च किया गया था, जिसका अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है। नई डिजायर ने ग्लोबल NCAP में शानदार 5-स्टार क्रैश रेटिंग हासिल की है।
ऐसे में माना जा रहा है कि चौथी जनरेशन की स्विफ्ट (भारत-स्पेक) को डिजायर के समान क्रैश रेटिंग मिलने की संभावना है।
नई स्विफ्ट में 6 एयरबैग, ABS, EBD, BA, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं।