सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल देगा दस्तक, जानिए क्या होंगी खूबियां
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत यहां अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह मौजूदा पेट्रोल संचालित सुजुकी एक्सेस का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। इसे अगले साल होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की टक्कर में उतारा जा सकता है। पिछले 2 वर्षों से जापानी कंपनी भारतीय सड़कों पर बर्गमैन इलेक्ट्रिक का परीक्षण कर रही है। हालांकि, कंपनी पहले एक्सेस का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी, उसके बाद इलेक्ट्रिक बर्गमैन स्ट्रीट लॉन्च करेगी।
एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे एक्सेस और बर्गमैन इलेक्ट्रिक
सुजुकी बर्गमैन और एक्सेस दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जिससे कंपनी के लिए इनका आंतरिक परीक्षण करना आसान हो जाता है। इसी रणनीति का उपयोग EV अवतारों के लिए किया जा सकता है। अन्य जापानी कंपनियों की तरह सुजुकी भी नए दोपहिया वाहन खासकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च करने में थोड़ी सुस्त है। होंडा इस महीने एक्टिवा इलेक्ट्रिक के साथ EV सेगमेंट में कदम रखने जा रही है और उसी की देखा-देखी सुजुकी भी उपस्थिति दर्ज करना चाहेगी।
100 किलोमीटर से अधिक मिलेगी रेंज
एक्सेस इलेक्ट्रिक डिजाइन के मामले में सुजुकी e-बर्गमैन के प्रोटोटाइप के समान होगा, जबकि इसकी स्टाइल और बॉडी कंपोनेंट ICE मॉडल के समान होंगे। इसमें बदलने योग्य बैटरी और AC सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है, जो इसे 100 किलोमीटर से अधिक रेंज देगी। सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक के लॉन्च की कोई सटीक तारीख नहीं है, लेकिन अगले साल के त्योहारी सीजन के करीब दस्तक दे सकता है और कीमत 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।