Page Loader
अब सुजुकी के स्कूटर और मोटरसाइकिलों की फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री, दोनों के बीच हुई साझेदारी
फ्लिपकार्ट से सुजुकी के स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीद सकेंगे आप (तस्वीर: सुजुकी)

अब सुजुकी के स्कूटर और मोटरसाइकिलों की फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री, दोनों के बीच हुई साझेदारी

Apr 14, 2025
04:27 pm

क्या है खबर?

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर अपनी टू-व्हीलर के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने का फैसला किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को एक आसान और सुविधाजनक ऑनलाइन खरीदारी अनुभव प्रदान करना है। ग्राहक 15 अप्रैल से देश के 8 राज्यों में फ्लिपकार्ट के जरिए सुजुकी के स्कूटर और मोटरसाइकिल बुक कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इससे ब्रांड की पहुंच और लोगों से जुड़ाव में इजाफा होगा।

उपलब्धता

कहां उपलब्ध होगी सुविधा?

यह ऑनलाइन बुकिंग सेवा 15 अप्रैल, 2025 से कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मेघालय और मिजोरम के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहक फ्लिपकार्ट के जरिए सीधे सुजुकी के चुनिंदा टू-व्हीलर मॉडल बुक कर सकेंगे। इसमें सुजुकी के एवेनिस स्कूटर और गिक्सर, गिक्सर SF, गिक्सर 250, गिक्सर SF 250 जैसे मॉडल शामिल होंगे। यह सेवा धीरे-धीरे अन्य राज्यों तक भी बढ़ाई जा सकती है, लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

 प्रक्रिया 

क्या होगी बुकिंग प्रक्रिया? 

ग्राहक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध सुजुकी के मॉडल को ब्राउज कर सकते हैं, उनका पसंदीदा वैरिएंट चुन सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के बाद, नजदीकी डीलरशिप पंजीकरण और दस्तावेज का काम संभालेगी। सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाने पर, ग्राहक अपनी नई सुजुकी मोटरसाइकिल या स्कूटर डीलरशिप से प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से ग्राहकों को समय और मेहनत की बचत होगी और उन्हें घर बैठे भरोसेमंद ढंग से दोपहिया वाहन खरीदने का नया विकल्प मिलेगा।