
सुजुकी ने अप्रैल में बेचे 1.12 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन, जानिए सेल्स रिपोर्ट
क्या है खबर?
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने अप्रैल में कुल (घरेलू और निर्यात) 1.12 लाख बिक्री के साथ नए वित्तीय वर्ष 2026 की शानदार शुरुआत की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 99,377 दोपहिया वाहन बेचे, जो सालाना 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है।
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने बताया कि इस वृद्धि में मुख्य रूप से नए सुजुकी एक्सेस स्कूटर के बर्गमैन स्ट्रीट 125 और जिक्सर सीरीज का योगदान रहा है।
आंकड़े
कैसी रही घरेलू बिक्री और निर्यात?
पिछले महीने सुजुकी की भारतीय बाजार में बिक्री 95,214 रही, जो अप्रैल, 2024 में बेचे गए 88,067 वाहनों की तुलना में 8 फीसदी अधिक है।
इस अवधि के दौरान निर्यात में भी इजाफा हुआ। यह पिछले साल के इसी महीने में बिकीं 11,310 की तुलना में सालाना 57 प्रतिशत बढ़कर 17,734 हो गया है।
कंपनी ने बताया कि अप्रैल में ग्राहकों की पहुंच बढ़ाने के लिए उसने 8 राज्यों में फ्लिपकार्ट के माध्यम से वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की।
मासिक बिक्री
मासिक आधार पर बिक्री में गिरावट
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता को मासिक आधार पर बिक्री में 10.31 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है। मार्च में उसने कुल 1.25 लाख बाइक-स्कूटर बेचे थे।
इसमें से 1.05 लाख घरेलू बाजार में बेचे गए हैं, जो अप्रैल (95,214) की तुलना में 9.95 फीसदी की गिरावट दर्शाती है।
इतना ही नहीं निर्यात में भी अप्रैल (17,734) की तुलना में 12.18 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। मार्च में उसने 20,194 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया है।