Page Loader
सुजुकी मोटरसाइकिल हरियाणा में बना रही नया प्लांट, 1,200 करोड़ होंगे खर्च 
सुजुकी मोटरसाइकिल दोपहिया वाहनों के उत्पादन के लिए नया प्लांट बना रही है (तस्वीर: एक्स/@suzuki2wheelers)

सुजुकी मोटरसाइकिल हरियाणा में बना रही नया प्लांट, 1,200 करोड़ होंगे खर्च 

May 20, 2025
07:36 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने आज (20 मई) को हरियाणा के खरखौदा में एक कारखाने की आधारशिला रखी है। इस प्लांट के निर्माण में 1,200 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया जाएगा और यह 100 एकड़ भूमि में फैला होगा। पहले चरण में सालाना 7.5 लाख दोपहिया वाहनों का उत्पादन करने की क्षमता वाला नया प्लांट बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के साथ-साथ स्थानीय विकास और रोजगार पैदा करने में अहम भूमिका निभाएगा।

रोजगार 

इतने लोगों को मिलेगा रोजगार 

कंपनी ने कहा कि पूरा कारखाना 100 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें से 25 एकड़ विनिर्माण यूनिट के लिए और 25 एकड़ हरित विकास के लिए आरक्षित है। इस प्लांट का परिचालन 2027 में शुरू होगा, जिससे भारत में कंपनी की उत्पादन क्षमता में और वृद्धि होगी। एक बार चालू हो जाने पर यह लगभग 2,000 लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। यह गुरुग्राम के बाद दूसरी फैक्ट्री होगी, जिसकी सालाना 13 लाख की उत्पादन क्षमता है।

बयान 

कंपनी ने क्या कहा?

ग्रीनफील्ड प्लांट औद्योगिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने, वैश्विक निवेश को आकर्षित करने और क्षेत्र में रोजगार पैदा करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। कंपनी के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा, "IMT खरखौदा में सुविधा स्थापित करके हम क्षेत्र के विकास में योगदान देने, रोजगार सृजन करने और औद्योगिक प्रगति के लिए तत्पर हैं।" उन्होंने कहा कि यह ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और डीलर के साथ सहयोग को मजबूत करने में मदद करेगा।