सुजुकी मोटरसाइकिल के लिए विकसित कर रही रियर व्यू कैमरा, जानिए क्या मिलेगा फायदा
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी अपनी मोटरसाइकिल्स में रियर व्यू कैमरे की सुविधा देने पर काम कर रही है। इस फीचर के आने के बाद बाइक राइडर्स को पीछे चल रहे यातायात को देखने के लिए बार-बार मिरर में नहीं देखना पड़ेगा। इसके अलावा दोपहिया वाहन के मिरर में ब्लाइंडस्पॉट की समस्या होती है और राइडर को लेन बदलने से पहले आस-पास देखना पड़ता है। सुजुकी के इस फीचर से इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
ऐसे करेगा यह कैमरा काम
कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स विशेषज्ञ टोकाई रिका के साथ मिलकर बाइक के लिए रियर व्यू कैमरा विकसित कर रही है। यह कैमरा बाइक के टेल सेक्शन पर लगाया गया है, जो वाइड-एंगल व्यू देता है। यह मोटरसाइकिल के पीछे यातायात की स्थिति का एक विस्तृत दृश्य लेता है। कैमरा वीडियो लेकर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के करीब स्थित TFT स्क्रीन पर प्रदर्शित करेगा। इससे राइडर आस-पास के वातावरण के प्रति जागरूक रहेगा, जिससे दुर्घटना की संभावना कम हाे सकती है।
कैमरा नहीं दिखाएगा पीछे चल रहे वाहन से वास्तविक दूरी
सुजुकी इस तथ्य पर भी विचार कर रही है कि कैमरा पीछे वाले वाहन की वास्तविक दूरी को बताने में सक्षम नहीं हो सकता है, जैसा कि मिरर देता है। कंपनी एक ऐसा सिस्टम विकसित करने पर काम कर रहा है, जिसमें स्क्रीन पीछे के दृश्य को जूम करके मोटरसाइकिल में दिखाती है। मिरर के साथ रियरव्यू सिस्टम से दोपहिया वाहन की सुरक्षा में इजाफा होगा। यह खुलासा नहीं हुआ है कि कैमरा सुजुकी की प्रोडक्शन बाइक में कब आएगा।