सुजुकी हायाबुसा बनाम कावासाकी निंजा 1000SX, जानिए दोनों में से कौन सी बाइक है बेहतर
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमेकर कावासाकी ने हाल ही में अपनी निंजा 1000SX के 2023 वेरिएंट को लॉन्च किया है। मोटरसाइकिल को अब बेहतर इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स और डिजाइन में मामूली अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई है।
सेगमेंट में यह बाइक सुजुकी हायाबुसा को टक्कर देती है, जो अपनी पावरफुल इंजन और आकर्षक बॉडीवर्क के लिए जानी जाती है।
आइये तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है।
लुक
कैसा है दोनों बाइक्स का डिजाइन?
2023 कावासाकी निंजा 1000SX को एक ट्विन-ट्यूब एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें एक स्पोर्टी हेडलैंप क्लस्टर, बड़े आकार की विंडस्क्रीन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प ट्विन LED हेडलैंप और एक स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट के साथ आक्रामक लुक दिया गया है।
वहीं, नई हायाबुसा का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल जैसा ही है। इसमें मौजूद नए LED हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स इसे बेहद ही स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
इंजन
सुजुकी हायाबुसा में मिलता है ज्यादा पावरफुल इंजन
2023 कावासाकी निंजा 1000SX पर कंपनी का फेमस 1043cc लिक्विड-कूल्ड, फोर-पॉट मोटर दिया गया है, जो 10,000rpm पर 140bhp की पावर और 8,000rpm पर 111Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
सुजुकी हायाबुसा में 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 187bhp की पावर और 7,000rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
परफॉरमेंस
सुजुकी हायाबुसा देती है बेहतर परफॉरमेंस
सुजुकी हायाबुसा में टॉप स्पीड 299 किमी प्रति घंटा और वजन लगभग 264 किलोग्राम है, जो पहले की तुलना में दो किलो कम है। इसमें सामने की ओर ब्रेम्बो के स्टाइलमा कैलीपर्स ब्रेक्स लगे हैं। साथ ही इसमें ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर्स लगे हैं।
वहीं, कावासाकी निंजा 1000SX की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। बेहतर राइडिंग का अनुभव देने के लिए बाइक चार राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर के साथ आती है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में दिए गये हैं ये फीचर्स
दोनों स्पोर्ट्स टूरर बाइक में राइडर के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इनमें आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ABS, क्रूज कंट्रोल, 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक के आगे की तरफ इनवर्टेड फोक्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जिससे हर तरह के रास्तों पर बाइक को हैंडल करना आसान हो जाता है।
जानकारी
क्या है इन बाइक्स की कीमत?
भारतीय बाजार में नई कावासाकी निंजा 1000SX की कीमत 11.98 लाख रुपये के आस-पास रखी गई है। वहीं, सुजुकी हायाभुसा की कीमत 16.4 लाख रुपये के आस-पास (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।