सुजुकी ने अपनी हायाबुसा को वापस बुलाया, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने आगे वाले ब्रेक में संभावित खराबी के चलते भारतीय बाजार में हायाबुसा के लिए रिकॉल जारी किया है।
सुजुकी हायाबुसा की 1,056 बाइक्स को वापस मंगवाया गया है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय सुपरबाइक्स में से एक है और तीसरी जनरेशन का मॉडल 2021 से यहां बिक्री पर उपलब्ध है।
सुजुकी की यह सुरपबाइक भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा ZX-10R से मुकाबला करती है।
समस्या
हायाबुसा में आई है यह खराबी
बाइक निर्माता के अनुसार, रिकॉल से प्रभावित बाइक्स में फ्रंट ब्रेक लीवर प्ले बढ़ जाता है, जिससे लीवर थ्रॉटल ग्रिप के साथ संपर्क करता है और ब्रेकिंग दूरी बढ़ जाती है।
फ्रंट ब्रेक लेवल प्ले इस हद तक बढ़ सकता है कि लीवर हैंडलबार को टच कर सकता है, जिससे खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है।
पिछली जनरेशन की सुजुकी हायाबुसा में ब्रेकिंग की समस्या थी, जिसे ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स और 10mm बड़ी डिस्क के साथ इसे ठीक कर दिया।
अपडेट मॉडल
पिछले साल उतारा गया था अपडेटेड मॉडल
नई सुजुकी हायाबुसा को पिछले साल 3 ड्यूल-टोन रंग- ग्लास स्पार्कल ब्लैक के साथ मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2, कैंडी डेयरिंग रेड के साथ मैटेलिक थंडर ग्रे और पर्ल विगोर ब्लू के साथ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट के विकल्पों में उतारा गया।
इसमें मौजूद LED हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
इसमें 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया है और शुरुआती कीमत 16.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।