स्पेशल वेरिएंट में पेश हुई सुजुकी हायाबुसा, कीमत 22 लाख रुपये से ज्यादा
जापानी ऑटोमेकर सुजुकी ने अपनी हायाबुसा सुपरबाइक को बोल डी'ओर (Bol d'Or) वेरिएंट में पेश कर दिया है। कंपनी इस स्पेशल वेरिएंट सुपरबाइक की केवल 100 यूनिट्स का ही उत्पादन करेगी। इस वेरिएंट में कई चीजों को अपग्रेड किया गया है और इसके डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं, जिसमें नया पेंटवर्क और रियर सीट काउल शामिल है। इसमें 1340cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है नई हायाबुसा का डिजाइन?
नई हायाबुसा का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल जैसा ही है। इस स्पोर्ट्स बाइक में एयरोडायनमिक फेस, मस्कुलर फ्यूल टैंक और क्रोम प्लेटेड लॉन्ग एग्जॉस्ट दिए गए हैं जो बाइक को आकर्षक लुक देते हैं। इसमें मौजूद नए LED हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स इसे बेहद ही स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। इसके अलावा बाइक में 7-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलेंगे जो नए डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं। नई हायाबुसा का व्हीलबेस 1,480mm है।
1340cc के इंजन के साथ आती है यह सुपरबाइक
सुजुकी हायाबुसा में 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 187bhp की पावर और 7,000rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 299 किमी प्रति घंटा और वजन लगभग 264 किलोग्राम है, जो पहले की तुलना में दो किलो कम है। इसमें सामने की ओर ब्रेम्बो के स्टाइलमा कैलीपर्स ब्रेक्स लगे हैं। साथ ही इसमें ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर्स लगे हैं।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस बाइक में SDMS-α के साथ सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) फीचर मिलता है। इसमें एक्टिव स्पीड लिमिटर जैसा फीचर भी मिलता है, जिससे राइडर बाइक की स्पीड लिमिट को निर्धारित कर सकता है। वहीं, बाइक में 5 राइडिंग मोड, पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम और एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल किये गये हैं। इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक यूनिट को शामिल किया गया है।
क्या होगी नई हायाबुसा की कीमत?
फ्रांस में सुजुकी हायाबुसा बोल डी'ओर एडिशन बाइक की कीमत लगभग 22.6 लाख रुपये के आस-पास है। खास बात यह है कि इस बाइक की केवल 100 यूनिट्स की बनाई जाएंगी और ग्राहकों को इसके साथ पोर्टेबल पार्किंग शेड मुफ्त मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार में सुजुकी हायाबुसा का जबरदस्त क्रेज है और इसे खूब पसंद किया जाता है। यह बाइक अपनी आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के कारण लोगों के दिलों पर राज करती है। बता दें नई हायाबुसा को 13 साल में पहली बार इतने ज्यादा अपडेट मिले हैं। 2021 हायाबुसा कंपनी का थर्ड जेनरेशन मॉडल था। सुजुकी हायाबुसा के पहले जनरेशन मॉडल को 1998 में और दूसरे जनरेशन को 2008 में लॉन्च किया गया था।