सुजुकी हायाबुसा के एनिवर्सरी एडिशन मॉडल से उठा पर्दा, अगले हफ्ते हो सकती है लॉन्च
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी सुपरबाइक सुजुकी हायाबुसा के 25वीं एनिवर्सरी एडिशन मॉडल से पर्दा उठा दिया। इसे अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। हायाबुसा के एनिवर्सरी एडिशन मॉडल में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें नई ऑरेंज-ब्लैक पेंट स्कीम, ड्राइव चेन एडजस्टर, गोल्डन 'कांजी' लोगो को जोड़ा गया है। इसके अलावा बाइक में 1340cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई सुजुकी हायाबुसा?
नई सुजुकी हायाबुसा एक सुपरस्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है। इस बाइक में एयरोडायनमिक फेस, मस्कुलर फ्यूल टैंक और क्रोम प्लेटेड लॉन्ग एग्जॉस्ट दिए गए हैं, जो बाइक को आकर्षक लुक देते हैं। इसमें मौजूद LED हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स इसे मौजदा मॉडल से अधिक स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके अलावा बाइक में 7-स्पोक अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं, जो नए डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं। बता दें कि नई हायाबुसा का व्हीलबेस 1480mm है।
हायाबुसा एनिवर्सरी एडिशन में मिलेगा 1340cc का इंजन
सुजुकी हायाबुसा एनिवर्सरी एडिशन में BS6 फेज-II मानकों वाला 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 187bhp की पावर और 7,000rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 299 किमी प्रति घंटा और वजन लगभग 264 किलोग्राम है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 2 किलोग्राम कम है। इसमें सामने की ओर ब्रेम्बो के स्टाइलमा कैलीपर्स ब्रेक्स लगे हैं। इसमें ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर्स लगे हैं।
इन फीचर्स से लैस है नई बाइक
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लेटेस्ट बाइक हायाबुसा में SDMS-α के साथ सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) फीचर मिलता है। इसमें एक्टिव स्पीड लिमिटर जैसा फीचर भी मिलता है, जिससे राइडर बाइक की स्पीड लिमिट को निर्धारित कर सकता है। बाइक में 5 राइडिंग मोड, पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम और एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल किये गये हैं। इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक यूनिट को शामिल किया गया है।
1999 में लॉन्च हुई थी सुजुकी हायाबुसा
सुजुकी हायाबुसा को कंपनी ने पहली बार 1999 में लॉन्च था। पहली जनरेशन की हायाबुसा 312 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम थी। शुरुआत में कंपनी इस बाइक को कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) रूट से भारत में आयात करती थी। जॉन अब्राहम ने हायाबुसा सुपरबाइक का इस्तेमाल 2004 में आई अपनी धूम फिल्म में किया था। इसके बाद देश में इस बाइक की मांग बढ़ने लगी। 2016 से कंपनी इसे भारत में ही असेंबल कर रही है।
क्या होगी बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में नई सुजुकी हायाबुसा को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 16.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक के एनिवर्सरी एडिशन मॉडल की कीमत 22 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
सुजुकी भारत में बना चुकी है 70 लाख दोपहिया वाहन
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने दोपहिया वाहनों की 70 लाख यूनिट्स का उत्पादन कर एक कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। सुजुकी का भारत में परिचालन फरवरी, 2006 में शुरू हुआ था। कंपनी पोर्टफोलियो में जिक्सर, एक्सेस 125, एवेनिस, बर्गमैन स्ट्रीट जैसे दोपहिया वाहन शामिल हैं, इसके साथ ही कंपनी हायाबुसा, V-स्ट्रॉम 650XT और सुजुकी कटाना जैसी पावरफुल बाइक्स की भी बिक्रीकरती है। वहीं कंपनी इस साल के अंत तक अपनी नई V-स्ट्रॉम 800DE बाइक लॉन्च कर सकती है।