Page Loader
सुजुकी GSX-8R स्पोर्ट्स बाइक पर चल रहा काम, जल्द दे सकती है दस्तक 
सुजुकी GSX-8R स्पोर्ट्स बाइक अगले साल भारत में दस्तक दे सकती है (तस्वीर: सुजुकी मोटरसाइकिल)

सुजुकी GSX-8R स्पोर्ट्स बाइक पर चल रहा काम, जल्द दे सकती है दस्तक 

Sep 07, 2023
11:48 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल एक नई फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक GSX-8R लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी के नए 800cc पैरेलल-ट्विन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह कंपनी के लाइनअप में इस प्लेटफॉर्म पर एक स्ट्रीट बाइक और एक एडवेंचर बाइक के बाद आने वाली तीसरा दोपहिया वाहन होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस रेसिंग बाइक को इटली में आगामी 2023 EICMA शो में पेश किए जाने की संभावना है।

आकार 

आकार में GSX-8S के समान होगी यह बाइक 

नई GSX-8R बाइक को सुजुकी GSX-8S के समान चेसिस पर तैयार किया गया है, जिसकी लंबाई 83.3-इंच और व्हीलबेस 57.7-इंच है। क्लिप-ऑन हैंडलबार के कारण बाइक की चौड़ाई GSX-8S की 30.5-इंच की तुलना में थोड़ी कम 30.3-इंच है। हालांकि, लेटेस्ट बाइक का वजन फेयरिंग के वजन की वजह से करीब 3 किलोग्राम बढ़ने के कारण 277 किलोग्राम हो गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा GSX-8R का पावरट्रेन 

सुजुकी GSX-8R में GSX-8S के समान 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 8,500rpm पर 82bhp की पावर और 6,800rpm पर 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। फेयरिंग से बेहतर एयरोडायनामिक्स के कारण इस स्पोर्ट्सबाइक की टॉप स्पीड 215 किमी/घंटा होने की संभावना है। यह बाइक 800cc लाइनअप में सबसे महंगी होगी। भारत में सुजुकी 800DE के आने की संभावना है। ऐसे में GSX-8R भी यहां पेश की जा सकती है, जिसकी कीमत 11-12 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।